कैमरून कैबिनेट की घोषणा कल

प्रीति पटेल व ऋषि सुनाक भी बन सकते हैं मंत्रीलंदन. ब्रिटेन के आम चुनाव में फिर से जीत दर्ज करनेवाली कंजरवेटिव पार्टी के नेता डेविड कैमरून नयी कैबिनेट गठित करने को लेकर विचार-विमर्श कर रहे हैं. इस बार उनकी पार्टी को पूर्ण बहुमत हासिल हुआ है और ऐसे में उन्हें गंठबंधन की जरूरत नहीं पड़ेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 7:04 PM

प्रीति पटेल व ऋषि सुनाक भी बन सकते हैं मंत्रीलंदन. ब्रिटेन के आम चुनाव में फिर से जीत दर्ज करनेवाली कंजरवेटिव पार्टी के नेता डेविड कैमरून नयी कैबिनेट गठित करने को लेकर विचार-विमर्श कर रहे हैं. इस बार उनकी पार्टी को पूर्ण बहुमत हासिल हुआ है और ऐसे में उन्हें गंठबंधन की जरूरत नहीं पड़ेगी. जिन प्रमुख लोगों को कैमरून सरकार सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों दिया जाना लगभग तय माना जा रहा है उनमें चांसलर जॉर्ज ओसबोर्न, गृह मंत्री थेरेसा मे, विदेश मंत्री फिलिप हैमंड और रक्षा मंत्री माइकल फैलन के नाम शामिल हैं. अगली सरकार के मंत्रियों का नामों का एलान सोमवार को किया जाना है. भारतीय मूल की प्रीति पटेल और ऋषि सुनाक को कैमरून मंत्रिमंडल में स्थान मिलने की संभावना है. सुनाक पहली बार चुनाव जीते हैं और वह इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं. अटकलों के मुताबिक गंठबंधन सरकार में कार्य एवं पेंशन मंत्री रहे डंकन स्मिथ को इस बार साजिद जावेद के स्थान पर संस्कृति मंत्री बनाया जा सकता है. आम चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है. हालांकि, चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में खंडित जनादेश की संभावना जतायी जा रही थी. उसे कुल 331 सीटें मिली हैं.

Next Article

Exit mobile version