एनएसयूआइ ने किया प्राचार्य का घेराव (तसवीर ट्रैक पर है)
रांची. एनएसयूआइ ने शनिवार को एसएस मेमोरियल कॉलेज, कांके रोड के प्राचार्य का घेराव किया. तनुज खत्री के नेतृत्व में सदस्यों ने कॉलेज में पीने का पानी का समुचित प्रबंधन नहीं होने, छात्राओं के लिए बाथरूम की व्यवस्था नहीं रहने सहित क्लास रूम की खस्ता हालत को लेकर घेराव किया. सदस्यों ने कहा कि कॉलेज […]
रांची. एनएसयूआइ ने शनिवार को एसएस मेमोरियल कॉलेज, कांके रोड के प्राचार्य का घेराव किया. तनुज खत्री के नेतृत्व में सदस्यों ने कॉलेज में पीने का पानी का समुचित प्रबंधन नहीं होने, छात्राओं के लिए बाथरूम की व्यवस्था नहीं रहने सहित क्लास रूम की खस्ता हालत को लेकर घेराव किया. सदस्यों ने कहा कि कॉलेज में सफाई का भी अभाव है. प्राचार्य ने सदस्यों से कहा कि कॉलेज की तरफ से विवि को समस्याओं से अवगत करा दिया गया है. इधर एनएसयूआइ के प्रतिनिधियों ने प्राचार्य को एक माह में व्यवस्था दुरुस्त करने का अल्टीमेटम दिया है. सदस्यों ने कॉलेज में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाने, नियमित कक्षाएं संचालित कराने, प्रैक्टिकल की कक्षाएं नियमित चलाने का आग्रह प्राचार्य से किया. इस मौके पर आशुतोष द्विवेदी, पवन सिंह, कुमार शांतनु,जय प्रकाश, डेनिश अहमद,शहीद खान, विवेक कुमार व अन्य मौजूद थे.