झाविमो की न्याय यात्रा 16 से, बनी रणनीति

(फोटो ट्रैक पर है)वरीय संवाददाता, रांचीझाविमो के केंद्रीय कार्यालय में न्याय यात्रा को लेकर चार जिला खूंटी, सिमडेगा, गुमला और लोहरदगा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें कार्यक्रम की सफलता को लेकर रणनीति बनायी गयी. 16 मई को खूंटी, 17 मई को सिमडेगा, 18 मई को गुमला और 19 मई लोहरदगा में न्याय यात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 8:04 PM

(फोटो ट्रैक पर है)वरीय संवाददाता, रांचीझाविमो के केंद्रीय कार्यालय में न्याय यात्रा को लेकर चार जिला खूंटी, सिमडेगा, गुमला और लोहरदगा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें कार्यक्रम की सफलता को लेकर रणनीति बनायी गयी. 16 मई को खूंटी, 17 मई को सिमडेगा, 18 मई को गुमला और 19 मई लोहरदगा में न्याय यात्रा के कार्यक्रम होंगे. इसमें पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रधान महासचिव प्रदीप यादव, केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ सबा अहमद शामिल होंगे. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदीप यादव ने कहा कि न्याय यात्रा में तीन बिंदुओं पर प्रकाश डाला जायेगा. राज्य की भाजपा सरकार ने पद एवं पैसा का प्रलोभन देकर असंवैधानिक तरीके से छह विधायकों को तोड़ने वाली घटना कर लोकतंत्र को शर्मसार किया. सरकार स्थानीय नीति लागू किये बिना बाहरी लोगों की बहाली कर रही है. केंद्र सरकार की ओर से लाया गया भूमि अधिग्रहण बिल गरीब और किसान विरोधी है. बैठक का संचालन केंद्रीय महासचिव सुनील साहु और धन्यवाद ज्ञापन केके पोद्दार ने किया. इस अवसर पर दिलीप मिश्रा, दिलमोहन साहु, दीपा बड़ाइक, तुलसी साहु, तुलसी यादव, गोविंदा टोप्पो, सुशीला मिंज, सुजीत नंदा, मो सरवर अंसारी, बालमुकुंद लोहरा, मोहिबुल्ला अंसारी, श्रवण तिर्की उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version