बाल सुधार गृह को उपस्कर मिले

9 हैज 4 में रिमांड होम में उपस्कर देते समाज कल्याण पदाधिकारी व अन्य.हजारीबाग. हजारीबाग बाल सुधार गृह में जिला प्रशासन की ओर से कई उपस्कर दिये गये. इनमें 20 पंखा, एक वाटर प्यूरीफाइड कम कूलिंग, 32 इंच का एलइडी टीवी, बेड शीट, गिलाफ, मच्छरदानी सहित अन्य सामान उपलब्ध कराया गया है. यह सुविधा भीषण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 8:04 PM

9 हैज 4 में रिमांड होम में उपस्कर देते समाज कल्याण पदाधिकारी व अन्य.हजारीबाग. हजारीबाग बाल सुधार गृह में जिला प्रशासन की ओर से कई उपस्कर दिये गये. इनमें 20 पंखा, एक वाटर प्यूरीफाइड कम कूलिंग, 32 इंच का एलइडी टीवी, बेड शीट, गिलाफ, मच्छरदानी सहित अन्य सामान उपलब्ध कराया गया है. यह सुविधा भीषण गरमी को देखते हुए बाल सुधार गृह में रह रहे किशोरों के लिए उपलब्ध कराया गया है. जिससे बच्चों को बेहतर सुविधा मिल सके.बाल सुधार गृह में हजारीबाग,चतरा, कोडरमा, बोकारो, गिरिडीह जिले के किशोरों को रखा जाता है. किशोरों को समाज में अपराध करने के जुर्म में यहां सुधार के लिए लाया जाता है. इनके लिये सरकार की ओर से शिक्षा,खेलकूद एवं मनोरंजन की व्यवस्था की गयी है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरएस ठाकुर ने कहा कि बाल सुधार गृह में बच्चों को अपराध की दुनिया से बचाने एवं उनमें सुधार के लिए यह सब सुविधा मुहैया करायी जाती है. हमलोगों का प्रयास है कि किशोरों को यहां किसी भी रूप में जेल सा अनुभव न हो. यहां से निकलने के बाद समाज की मुख्यधारा में रह कर जीवन यापन कर सकें और एक अच्छा नागरिक बन सकें. यहां पर रहनेवाले किशोरों को व्यावसायिक प्रशिक्षण समय-समय पर दी जाती है.

Next Article

Exit mobile version