एक्वा वर्ल्ड में 12 मई से विशेष कार्यक्रम

रांची: एक्वा वर्ल्ड व दीपांजलि ग्रुप द्वारा गरमी छुट्टियों में भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष पूरे होने पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन 12 मई से किया जा रहा है. इसमें हर रविवार को ब्लैक एंड व्हाइट युग की फिल्मों से वर्तमान के फिल्मों के गीतों पर नृत्य प्रतियोगिता होगी. 12 मई को क्लासिक संडे (पुराने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:35 PM

रांची: एक्वा वर्ल्ड व दीपांजलि ग्रुप द्वारा गरमी छुट्टियों में भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष पूरे होने पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन 12 मई से किया जा रहा है. इसमें हर रविवार को ब्लैक एंड व्हाइट युग की फिल्मों से वर्तमान के फिल्मों के गीतों पर नृत्य प्रतियोगिता होगी.

12 मई को क्लासिक संडे (पुराने गीतों पर नृत्य प्रतियोगिता), 19 मई को रेट्रो संडे (60 के दशक के गीतों पर नृत्य प्रतियोगिता), 26 मई क्रिएटिव संडे (पारंपरिक नृत्य, फ्यूजन डांस), दो जून वॉलीवुड संडे (अपने पसंदीदा गीत पर नृत्य प्रतियोगिता), नौ जून को रॉक ऑन द फ्लोर (मूवी के नवीनतम गीतों पर नृत्य प्रतियोगिता) और 16 जून को ग्रैंड फिनाले (सभी संडे के विजेताओं के बीच फाइनल) का आयोजन किया जायेगा. एक्वा वर्ल्ड में छोटे बच्चों के लिए स्वीमिंग की भी व्यवस्था है. यह जानकारी प्रबंध निदेशक प्रतुल शाहदेव ने दी.

Next Article

Exit mobile version