यूनियन क्लब में रवींद्र जयंती मनायी गयी (तसवीर ट्रैक पर है)

रांची. यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी में शनिवार को रवींद्र जयंती का आयोजन किया गया. स्थानीय कलाकारों ने कला का प्रदर्शन कर लगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर प्रवीर लाहिड़ी, मृगेंद्र विश्वास, अशोक विश्वास, मानस रंजन मुखर्जी, तीर्थदास गुप्त, शुभाश्ीष मित्र, चैताली सरकार, काकली घोष, पंपा सेन विश्वास, मिताली, सुदेष्णा, नीलिमा विश्वास, अरूंधती, पारमिता, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 9:04 PM

रांची. यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी में शनिवार को रवींद्र जयंती का आयोजन किया गया. स्थानीय कलाकारों ने कला का प्रदर्शन कर लगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर प्रवीर लाहिड़ी, मृगेंद्र विश्वास, अशोक विश्वास, मानस रंजन मुखर्जी, तीर्थदास गुप्त, शुभाश्ीष मित्र, चैताली सरकार, काकली घोष, पंपा सेन विश्वास, मिताली, सुदेष्णा, नीलिमा विश्वास, अरूंधती, पारमिता, देवलीना, सुकन्या, सुपर्णा आदि ने समूह गीत प्रस्तुत किया. तबले पर उत्तम घोष, सिंथेसाइजर पर सौरभ देव थे. इसके अलावा कविता पाठ वसुधा चटर्जी, अभिरूप डे ने किया. एकल संगीत तिथि घोष, चंद्रायण मित्र, तिथिर पात्र ने किया. रूपा दे के निर्देशन में वर्षा, सृष्टि, कुटु, ऋचा, श्रेया, देवांगी, सना, अदिति, कुमकुम, गुंजन आदि ने नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. संचालन प्रवीर लाहिड़ी व प्रणति लाहिड़ी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन रशिन चटर्जी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में दिवेंद्र मंडल, डॉ पंपा सेन विश्वास, रथिन चटर्जी, परितोष आदि ने योगदान किया.

Next Article

Exit mobile version