गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा व गुरु नानक अस्पताल का चुनाव आज

– सुबह नौ से अपराह्न तीन बजे तक मतदान, नतीजों की घोषणा शाम सात बजेसंवाददाता, रांची गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा व गुरु नानक अस्पताल व रिसर्च सेंटर की प्रबंध समिति का चुनाव रविवार को होगा. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष पद के लिए डॉ इकबाल सिंह व सरदार कुलदीप सिंह मैदान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 9:04 PM

– सुबह नौ से अपराह्न तीन बजे तक मतदान, नतीजों की घोषणा शाम सात बजेसंवाददाता, रांची गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा व गुरु नानक अस्पताल व रिसर्च सेंटर की प्रबंध समिति का चुनाव रविवार को होगा. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष पद के लिए डॉ इकबाल सिंह व सरदार कुलदीप सिंह मैदान में हैं. इस चुनाव में 1025 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. नये अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे.वहीं गुरु नानक अस्पताल के अध्यक्ष पद के लिए सरदार चरणजीत सिंह व सरदार गुरुचरण सिंह आमने-सामने हैं. इसमें 689 वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे. चुनाव का समय सुबह नौ से दिन के तीन बजे तक रखा गया है. नतीजे की घोषणा शाम सात बजे कर दी जायेगी. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराने में सरदार परमजीत सिंह भसीन व सरदार हरबीर सिंह सलूजा मुख्य चुनाव पदाधिकारी सरदार इंद्रजीत सिंह को सहयोग देंगे. मतदान के लिए पहचान पत्र लाना अनिवार्य है.

Next Article

Exit mobile version