अपोलो को जमीन आवंटित करने का सीएम ने दिया निर्देश
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के साथ हुई बैठक के बाद दिया निर्देशबीपीएल कोटा बढ़ाने के लिए अपोलो प्रबंधन से होगी बातवरीय संवाददाता, रांची अपोलो अस्पताल को जमीन अविलंब आवंटित करने का निर्देश मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिया है. मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर बात करने के लिए शनिवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह […]
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के साथ हुई बैठक के बाद दिया निर्देशबीपीएल कोटा बढ़ाने के लिए अपोलो प्रबंधन से होगी बातवरीय संवाददाता, रांची अपोलो अस्पताल को जमीन अविलंब आवंटित करने का निर्देश मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिया है. मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर बात करने के लिए शनिवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को अपने आवास बुलाया था. बताया गया कि चेन्नई अपोलो को एक रुपये टोकन मनी के बदले घाघरा में जमीन देने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इस पर अबतक नगर विकास मंत्री की सहमति प्राप्त नहीं हो सकी थी. इसके चलते कैबिनेट में प्रस्ताव नहीं भेजा गया था. मुख्यमंत्री ने खुद पहल की और नगर विकास मंत्री को बुला कर इस पर बात की. नगर विकास मंत्री ने कहा कि प्रस्ताव में बीपीएल का कोटा केवल पांच फीसदी बेड के लिए व 10 फीसदी ओपीडी के लिए रखा गया है. साथ ही दवा बाहर से ही खरीदनी होगी. ऐसे में बीपीएल को लाभ नहीं हो सकता. उन्होंने अपोलो प्रबंधन से इस मुद्दे पर बात कर कोटा बढ़ाने का सुझाव दिया. इस पर मुख्यमंत्री ने नगर विकास सचिव से कहा कि अपोलो प्रबंधन को वार्ता के लिए बुलाएं और बीपीएल कोटा बढ़ाने के लिए बातचीत करें. साथ ही जमीन की प्रक्रिया को भी कैबिनेट के लिए भेजें, ताकि प्रबंधन को भी लगे कि सरकार इस दिशा में गंभीर है. घाघरा में 2.83 एकड़ भूमि उपलब्ध करायी जायेगीबताया गया कि अब अगली कैबिनेट की बैठक में अपोलो को जमीन देने का प्रस्ताव लाया जायेगा. अपोलो को घाघरा में 2.83 एकड़ भूमि उपलब्ध करायी जायेगी. जहां सौ करोड़ की लागत से चेन्नई अपोलो 200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण करेगा.