जल संसाधन मंत्री ने किया सड़क का शिलान्यास, कहा…ओके

फोटोदूर होंगी क्षेत्र की समस्याएं (हेडिंग)तमाड़. जल संसाधन मंत्री मंत्री चंद्रप्रकाश चौैधरी व विधायक विकास कुमार मुंडा ने शनिवार को चालाडीह-जिलिंगसरेंग भाया लावाडीह-पापरीदा पथ का शिलान्यास किया. मौके पर जल संसाधन मंत्री ने कहा कि सरकार तमाड़ विधानसभा क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं को दूर करने के प्रति कटिबद्ध है. प्राथमिकता के आधार पर सिंचाई की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 9:04 PM

फोटोदूर होंगी क्षेत्र की समस्याएं (हेडिंग)तमाड़. जल संसाधन मंत्री मंत्री चंद्रप्रकाश चौैधरी व विधायक विकास कुमार मुंडा ने शनिवार को चालाडीह-जिलिंगसरेंग भाया लावाडीह-पापरीदा पथ का शिलान्यास किया. मौके पर जल संसाधन मंत्री ने कहा कि सरकार तमाड़ विधानसभा क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं को दूर करने के प्रति कटिबद्ध है. प्राथमिकता के आधार पर सिंचाई की समस्या को दूर किया जायेगा. कार्यकर्ता क्षेत्र की समस्याओं से मुझे अवगत कराये. तत्परता से समस्याओं को दूर करने का प्रयास करूंगा. विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा कि चालाडीह-जिलिंगसरेंग भाया लावाडीह-पापरीदा पथ के बन जाने से तमाड़़,सोनाहातू व इचागढ़ के लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों ने उक्त सड़क के निर्माण की मांग रखी थी. कार्यक्रम में जिप उपाध्यक्ष चितरंजन महतो, विजय सिंह मानकी, उप प्रमुख अडकी केशव चंद्र महतो, बुंडु प्रमुख शिवनाथ मुंडा, उप प्रमुख दिलीप साहू, सुरेशचंद्र महतो, अजु पाटनी, डिप्टी महतो, जगदीश महतो, ऋषिकेश महतो, परमेश्वर मुंडा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version