मटका गिरोह का संचालक बंटी गिरफ्तार

विरोध करने पर दारोगा अवधेश के साथ किया था दुर्व्यवहाररांची. लोअर बाजार थाना की पुलिस ने मटका खेलाने वाले गिरोह के संचालक बंटी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. वह कलाल टोली का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार इन दिनों वह लैपटॉप पर ऑन लाइन मटका का संचालन कर रहा था. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 9:04 PM

विरोध करने पर दारोगा अवधेश के साथ किया था दुर्व्यवहाररांची. लोअर बाजार थाना की पुलिस ने मटका खेलाने वाले गिरोह के संचालक बंटी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. वह कलाल टोली का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार इन दिनों वह लैपटॉप पर ऑन लाइन मटका का संचालन कर रहा था. इस बात की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया था. उल्लेखनीय है कि हाल में पुलिस को लोअर बाजार थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बंटी द्वारा मटका संचालन की सूचना मिली थी.लोअर बाजार थाना प्रभारी रणधीर कुमार के अनुसार सूचना के बाद जब लोअर बाजार थाना में पदस्थापित दारोगा अवधेश कुमार को छापेमारी करने के लिए भेजा गया था. तब बंटी ने अपने सहयोगियों के साथ इसका विरोध किया था. लोअर बाजार पुलिस ने बंटी के साथ दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है. जिन्हें जेल भेजा गया है, उनमें से एक मो सरफराज है. वह इसलाम नगर का रहने वाला है. उसे मोबाइल छीनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जबकि पुलिस ने मो नसीम मो मारपीट के एक केस में गिरफ्तार किया था.

Next Article

Exit mobile version