profilePicture

दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले सैन्य हेलीकॉप्टर ने खो दिया था नियंत्रण

पाकिस्तान ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर में दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलीकॉप्टर ने उतरने से कुछ ही क्षण पहले तकनीकी खराबी के कारण ‘अचानक नियंत्रण खो दिया’ था. वायुसेना प्रमुख सोहैल अमन ने बताया, ‘एमआइ-17 उड़ान भरने के काबिल था और उतरने से ठीक पहले उसका व्यवहार भी सामान्य था और अचानक उसने नियंत्रण खो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 9:04 PM

पाकिस्तान ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर में दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलीकॉप्टर ने उतरने से कुछ ही क्षण पहले तकनीकी खराबी के कारण ‘अचानक नियंत्रण खो दिया’ था. वायुसेना प्रमुख सोहैल अमन ने बताया, ‘एमआइ-17 उड़ान भरने के काबिल था और उतरने से ठीक पहले उसका व्यवहार भी सामान्य था और अचानक उसने नियंत्रण खो दिया. हमारे बेस कमांडर ने हेलीकॉप्टर को देखा था और उसके व्यवहार में कोई समस्या नहीं थी. उतरने से कुछ ही क्षण पहले हेलीकॉप्टर ने नियंत्रण खो दिया.’पाकिस्तान स्वच्छता में भारत के मुकाबले तेजी से सुधार कर रहा : अध्ययनन्यू यॉर्क. पाकिस्तान पानी की उपलब्धता, स्वच्छता की स्थिति में सुधार तथा अपने नागरिकों के लिए विषमताओं को दूर करने में भारत से आगे है. एक अमेरिकी विश्वविद्यालय के अध्ययन में यह दावा किया गया है. ‘यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना’ के जल संस्थान की ओर से तैयार नये सूचकांक में पाकिस्तान को पांचवां स्थान मिला है. भारत को 92वें स्थान पर रखा गया है. साल 2015 में स्वच्छता और पेयजल के संदर्भ में शानदार प्रदर्शन करने वाले देश वो हैं, जिहोंने हाल के वर्षों में इस दिशा में काफी अच्छा किया है. कमतर प्रदर्शन करनेवाले देश वे जिनकी प्रगति हाल के वर्षों में कम होती चली गयी. अल सल्वाडोर, नाइजर और पाकिस्तान बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं तथा माली, दक्षिण अफ्रीका और इथोपिया भी बेहतरीन प्रदर्शन करनेवाले देशों में शामिल हैं. जल संस्थान के निदेशक जैमी बर्टरैम ने कहा, ‘इसका मतलब यह है कि अगर सही कार्यक्रम हो, तो सीमित संसाधनों वाले देश भी व्यापक प्रगति कर सकते हैं.’

Next Article

Exit mobile version