23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंथ्रेक्स : सोमवार तक आ जायेगी रिपोर्ट

जांच के लिए रिम्स लाया गया 11 लोगों का ब्लड सैंपल सिमडेगा के कोलेबिरा में मिले है एंथ्रेक्स के मरीज, दो की हो चुकी है मौत रांची : सिमडेगा के कोलेबिरा में शनिवार को स्टेट सर्विलेंस की टीम पहुंची. टीम ने एंथ्रेक्स जांच के लिए 11 लोगों के ब्लड सैंपल लिये और उसे लेकर रांची […]

जांच के लिए रिम्स लाया गया 11 लोगों का ब्लड सैंपल
सिमडेगा के कोलेबिरा में मिले है एंथ्रेक्स के मरीज, दो की हो चुकी है मौत
रांची : सिमडेगा के कोलेबिरा में शनिवार को स्टेट सर्विलेंस की टीम पहुंची. टीम ने एंथ्रेक्स जांच के लिए 11 लोगों के ब्लड सैंपल लिये और उसे लेकर रांची लौट आयी. सैंपल की जांच रिम्स के माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग में की जायेगी. जांच रिपोर्ट सोमवार तक आने की उम्मीद है. इसके बाद यह स्पष्ट होगा कि पीड़ित एंथ्रेक्स की चपेट में हैं या नहीं. हालांकि लक्षण के आधार मरीजों को दवाएं दी जा रही हैं. सिगडेगा गयी टीम शनिवार की रात ब्लैड सैंपल लेकर रांची पहुंची.
रिम्स में तैयारी पूरी
एंथ्रेक्स की जांच के लिए रिम्स के माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग को तैयार किया जा रहा है. माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एनपी साहू ने बताया कि हमारी ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है. जांच के दौरान सावधानी बरतने के लिए टेक्नीशियन एवं कर्मचारियों की सुरक्षा के इंतजाम भी कर लिये गये हैं.
कोलेबिरा में शुरू होगा सर्वे
एंथ्रेक्स मरीजों की पहचान के लिए कोलेबिरा में सर्वे का काम शुरू होगा. सर्वे की जिम्मेवारी आंगनबाड़ी सहायिका एवं सहिया को दी जायेगी. अगर एंथ्रेक्स के लक्षण का कोई भी मरीज मिलता है तो इसकी जानकारी वह सिविल सजर्न को देंगी. बीमारी के लक्षण एवं बचाव की जानकारी के लिए आंगनबाड़ी सहायिका एवं सहिया को प्रशिक्षित किया गया.
जहां एंथ्रेक्स के मरीज मिले हैं, वहां से 11 लोगों का ब्लड सैंपल जांच के लिए रांची लाया गया है. रविवार को जांच की प्रक्रिया रिम्स में शुरू होगी. सोमवार को जांच रिपोर्ट आने की उम्मीद है.
डॉ रमेश प्रसाद, स्टेट सर्विलेंस अधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें