टॉर्च रैली निकाली, अब होंगे नुक्कड़ नाटक

यातायात नियम के प्रति जागरूकता के लिए पुलिस ने शुरू की मुहिम रांची : राजधानी के लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस ने परिवर्तन जनचेतना जागृति आंदोलन की शुरुआत शनिवार से की. अगले चरण में विभिन्न इलाकों में नुक्कड़ नाटक साथ-साथ साइकिल रैली का भी आयोजन किया जायेगा. शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 5:30 AM
यातायात नियम के प्रति जागरूकता के लिए पुलिस ने शुरू की मुहिम
रांची : राजधानी के लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस ने परिवर्तन जनचेतना जागृति आंदोलन की शुरुआत शनिवार से की. अगले चरण में विभिन्न इलाकों में नुक्कड़ नाटक साथ-साथ साइकिल रैली का भी आयोजन किया जायेगा. शनिवार को कार्यक्रम की शुरुआत जैप-वन ग्राउंड से की गयी.
सुबह आठ बजे ट्रैफिक एसपी के नेतृत्व में टॉर्च रैली निकाली गयी. रैली हाइकोर्ट होते हुए मेकन गेट पहुंची. वहां मेकन, सेल के कर्मी, डीपीएस स्कूल के विद्यार्थी रैली में शामिल हुए. रैली जैसे-जैसे आगे बढ़ रही थी, लोग इसमें शामिल होते जा रहे थे.
राजेंद्र चौक के पास आरटीसी हाई स्कूल, फिरायालाल पब्लिक स्कूल, गुरुनानक स्कूल, डीएवी हेहल के विद्यार्थी शामिल हुए. इसके के बाद टॉर्च रैली में शामिल सभी लोग मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम पहुंचे.
जहां डीआइजी अरुण कुमार सिंह, डीसी, एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी जया रॉय और ट्रैफिक एसपी कार्तिक एस ने परिवर्तन आंदोलन की विधिवत शुरुआत की.
कार्यक्रम की सराहना करते हुए डीआइजी और एसएसपी ने कहा: इस अभियान से ट्रैफिक नियम के प्रति लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने में पुलिस को मदद मिलेगी. ट्रैफिक एसपी ने कहा कि रविवार से विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक नियम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक किया जायेगा. इसके साथ ही साइकिल रैली का भी आयोजन किया जायेगा.
अलबर्ट एक्का चौक पर किया गया नुक्कड़ नाटक :
ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए ट्रैफिक एसपी के नेतृत्व में अलबर्ट एक्का चौक पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. नाटक के माध्यम से आम लोगों के बीच यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि अगर ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करेंगे तो आपकी जान जा सकती है.
ट्रैफिक एसपी ने कहा अधिकांश लोग ट्रिपल राइड, बिना हेलमेट, अंडरऐज ड्राइव और सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर कार या बाइक चलाते हैं. जिससे आये दिन घटनाएं होती हैं. इसलिए लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए. इससे दुर्घटनाएं भी काम होंगी. इसके साथ ही जाम की समस्या से निजात मिलेगा.
जब यमराज ने कहा.. ट्रैफिक पुलिस छोड़ देती है, मैं नहीं छोड़ने वाला
कार्यक्रम में यमराज की भूमिका निभा रहे कलाकार से जब डीआइजी ने पूछा, आपको कार्यक्रम में क्यों आना पड़ा?
तब यमराज ने कहा: मुङो पता चला है कि रांची में ट्रैफिक नियम का पालन नहीं किया जाता. यातायात व्यवस्था फेल हो चुकी है. पुलिस लोगों को छोड़ देती है. लेकिन मैं नहीं छोड़ने वाला. ट्रैफिक एसपी के अनुसार कार्यक्रम में यमराज के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया कि ट्रैफिक नियम नहीं मानने पर दुर्घटना होती है. जिससे घायल होने पर संबंधित व्यक्ति की मौत हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version