मैट्रिक और इंटर की उत्तरपुस्तिका स्क्रूटनी के लिए 4300 आवेदन जमा

झारखंड एकेडमिक काउंसिल में मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2024 में स्क्रूटनी के लिए 4300 आवेदन आये हैं. स्क्रूटनी के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. मैट्रिक के लिए लगभग 500 व इंटर के 3800 आवेदन जमा हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 6:30 PM

रांची (प्रमुख संवाददाता). झारखंड एकेडमिक काउंसिल में मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2024 में स्क्रूटनी के लिए 4300 आवेदन आये हैं. स्क्रूटनी के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. मैट्रिक के लिए लगभग 500 व इंटर के 3800 आवेदन जमा हुए हैं. पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष इंटर में स्क्रूटनी के लिए अधिक आवेदन जमा हुए हैं. इंटर साइंस में सबसे अधिक आवेदन जमा हुए हैं. इंटर में भौतिकी व रसायन में सबसे अधिक विद्यार्थियों ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन जमा किया है. इस वर्ष परीक्षा पैटर्न में बदलाव हुआ था. इस वर्ष पूरी परीक्षा उत्तरपुस्तिका पर ली गयी थी. इससे पहले 40 अंक की परीक्षा ओएमआर शीट व 40 अंक की परीक्षा उत्तरपुस्तिका पर ली जाती थी. इस वर्ष इंटर साइंस का परीक्षाफल पिछले चार वर्ष में सबसे अधिक खराब आया था. रिजल्ट निकलने के बाद स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा लिया गया था. विद्यार्थियों के आवेदन के आधार पर स्क्रूटनी के लिए मूलयांकन केंद्र से उत्तरपुस्तिका मंगायी जायेगी. स्क्रूटनी के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति होगी. जून अंत तक स्क्रूटनी की प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है. स्क्रूटनी में प्राप्तांक में बदलाव होने पर इसकी जानकारी विद्यार्थी दी जायेगी. स्क्रूटनी में अगर किसी उत्तरपुस्तिका में अंदर के पन्नों अंक मुख्य पृष्ठ पर अंकित नहीं होगा तो उसे अंकित करते हुए फिर से जोड़ा जायेगा. किसी प्रश्न का उत्तर अगर बिना मूल्यांकन का रह गया हो तो उसका मूल्यांकन कर अंक में सुधार किया जायेगा. अंकों का योग सही नहीं होने पर सुधार होगा. स्क्रूटनी में उत्तरपुस्तिका का फिर से मूल्यांकन नहीं किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version