सिंचाई कूप की खुदाई कर रहे हैं बाल मजदूर…ओके
फोटो है मांडर 2 मनरेगा के सिंचाई कूप मे काम करते बाल मजदूरमांडऱ प्रखंड में मनरेगा सिंचाई कूप की खुदाई में बाल मजदूरों से काम कराया जा रहा है़ मामला महुआजाड़ी पंचायत के बोण्डो गांव का है़ यहां मनरेगा के तहत विनोद कुजूर की खेत में खोदे जा रहे सिंचाई कूप में आठवीं कक्षा का […]
फोटो है मांडर 2 मनरेगा के सिंचाई कूप मे काम करते बाल मजदूरमांडऱ प्रखंड में मनरेगा सिंचाई कूप की खुदाई में बाल मजदूरों से काम कराया जा रहा है़ मामला महुआजाड़ी पंचायत के बोण्डो गांव का है़ यहां मनरेगा के तहत विनोद कुजूर की खेत में खोदे जा रहे सिंचाई कूप में आठवीं कक्षा का छात्र ज्ञान टोप्पो (14), नौवीं कक्षा का छात्र पारस गोप(15) तथा 15 वर्षीय सुमित एक्का काम करते मिले. जिला व प्रखंड की ओर से मनरेगा की योजनाओं के लगातार निरीक्षण व अनुश्रवण के दावों के बीच सिंचाई कूप में बगैर जॉब कार्ड के बाल मजदूरों से कार्य कैसे कराया जा रहा था, इसका अब किसी के पास जवाब नहीं है़ मामले की जानकारी दिये जाने पर प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुनील कुमार ने इसकी जांच करने की बात कही़