एकल शिक्षक वाले विद्यालय को छोड़ सभी शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द
हैदरनगर (पलामू). बीइइओ वीरेंद्र दास ने प्रखंड के एकल शिक्षक वाले विद्यालयों को छोड़ कर सभी शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द कर दिया है. उन्होंने बताया कि मानव संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द किया गया है. प्रतिनियोजित शिक्षकों को सोमवार तक अपने मूल विद्यालय में योगदान कर बीआरसी […]
हैदरनगर (पलामू). बीइइओ वीरेंद्र दास ने प्रखंड के एकल शिक्षक वाले विद्यालयों को छोड़ कर सभी शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द कर दिया है. उन्होंने बताया कि मानव संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द किया गया है. प्रतिनियोजित शिक्षकों को सोमवार तक अपने मूल विद्यालय में योगदान कर बीआरसी कार्यालय को सूचित करने का निर्देश दिया गया है. बीइइओ ने कहा कि इसमें किसी प्रकार की देरी या लापरवाही बरतनेवाले शिक्षकों के वेतन पर रोक लगाने व उनके खिलाफ उच्चाधिकारियों के पास लिखने की कार्रवाई की जायेगी. श्री दास ने कहा कि जिन विद्यालयों ने साइकिल की राशि के लिए छात्राओं का खाता संख्या जमा नहीं किया है, उन्हें सोमवार तक बीआरसी कार्यालय में सूची जमा करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि पोशाक की खरीद में किसी प्रकार की अनियमितता पायी जाने पर संबंधित विद्यालय के सचिव सह प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.