जगन्नाथपुर थाना में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज…ओके
हटिया. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र निवासी रोहित कुमार दास की पुत्री सोनम कुमारी ने अपने पति भवेश रविदास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. सोनम ने भवेश पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने, दूसरी शादी करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. सोनम कुमारी ने बताया कि उसकी शादी 27 मई […]
हटिया. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र निवासी रोहित कुमार दास की पुत्री सोनम कुमारी ने अपने पति भवेश रविदास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. सोनम ने भवेश पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने, दूसरी शादी करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. सोनम कुमारी ने बताया कि उसकी शादी 27 मई 2012 को हाथकाठी हिरणपुर जिला पाकुड़ निवासी भवेश रविदास से हुई थी. शादी के समय सोनम के पिता रोहित कुमार दास ने पांच लाख रुपये नकद व छह लाख रुपये का गहना दिया था. शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले मायके से 20 लाख रुपये लाने के लिए प्रताडि़त करने लगे. जानकारी मिलने पर सोनम के पिता ने तीन लाख रुपये नकद व एक लाख रुपये का चेक ससुराल वालों को दिया. शादी के बाद से सोनम अपने ससुराल हिरणपुर में रही, जबकि उसके पति भवेश चार-छह माह पर वे घर आते थे. प्रताड़ना से तंग आकर सोनम अपने मायके चली आयी. बाद में पता चला कि भवेश ने पहले ही कुम्हारापाड़ा (ठेकाबाबा)निवासी सुरेश दास की पुत्री पुष्पा कुमारी से शादी कर लिया है.