विद्यार्थी 397, शिक्षक तीन, कैसे करें पढ़ाई
हाल भोजपुर ग्राम स्थित राजकीय मवि कानगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड के भोजपुर ग्राम स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में 397 बच्चों का भविष्य तीन शिक्षकों के भरोसे है. विद्यालय में उपलब्ध चार कमरों में पहली से आठवीं तक की पढ़ाई होती है. जानकारी के अनुसार विद्यालय में शिक्षकों का छह पद स्वीकृत है. स्वीकृत पद के विरुद्ध […]
हाल भोजपुर ग्राम स्थित राजकीय मवि कानगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड के भोजपुर ग्राम स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में 397 बच्चों का भविष्य तीन शिक्षकों के भरोसे है. विद्यालय में उपलब्ध चार कमरों में पहली से आठवीं तक की पढ़ाई होती है. जानकारी के अनुसार विद्यालय में शिक्षकों का छह पद स्वीकृत है. स्वीकृत पद के विरुद्ध वर्तमान में तीन शिक्षक ही कार्यरत हैं. तीन शिक्षकों में दो पारा शिक्षक हैं. इस विद्यालय में तीन शिक्षकों के भरोसे ही बच्चों का भविष्य है. आरटीइ के अनुसार 30 बच्चों पर एक शिक्षक का प्रावधान है. यदि 30 बच्चों पर एक शिक्षक की जरूरत है, तो उक्त विद्यालय में कम से कम 13 शिक्षकों की आवश्यकता है. विभाग द्वारा बार-बार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात की जा रही है, तो शिक्षक के अभाव में संभव नहीं है. शिक्षकों की कमी को दूर करने के प्रति सरकार व विभाग गंभीर नहीं दिख रही है. ऐसी स्थिति में सरकार बच्चों को कैसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलायेगी, यह विचारणीय विषय है. इधर विद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई नहीं होने अभिभावक भी परेशान है. कमरों की स्थित भी ठीक नहीं है. विद्यालय के ऊपर से 33 हजार वोल्ट का तार गुजरने के दो मंजिला भवन का निर्माण भी संभव नहीं है. तथा अतिरिक्त भवन के लिए विद्यालय के पास भूमि भी उपलब्ध नहीं है.