ओके….विशेेष पुनरीक्षण अभियान चलाया गया

फोटो:-10हैदर02-मतदान केंद्र पर मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोडते बीएलओहैदरनगर(पलामू). प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर रविवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाताओं को आधार से जोड़ने, नाम का शुुद्घिकरण समेत अन्य कार्य किये गये. अभियान को लेकर हैदरनगर के बीडीओ विजय वर्मा ने प्रखंड के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 6:03 PM

फोटो:-10हैदर02-मतदान केंद्र पर मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोडते बीएलओहैदरनगर(पलामू). प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर रविवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाताओं को आधार से जोड़ने, नाम का शुुद्घिकरण समेत अन्य कार्य किये गये. अभियान को लेकर हैदरनगर के बीडीओ विजय वर्मा ने प्रखंड के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही करने वाले बीएलओ पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित व पुरस्कृत भी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि किसी भी मतदाता का एक से अधिक स्थान पर नाम हैं, तो उसे तत्काल बीएलओ से कटवाना सुनिश्चित करें. हैदरनगर के मतदान केंद्र संख्या 152, 154 व 155 पर पूरे दिन पंचायत की मुखिया मौजूद रहीं. इन केंद्रों पर बीएलओ देवेंद्र कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह व अमित कुमार शर्मा भी मौजूद रहे. इस मौके पर राज्य खाद्य आपूर्ति विभाग ने जारी राशन कार्ड का भी सत्यापन किया.

Next Article

Exit mobile version