अभिकर्ताओं ने शाखा प्रबंधक को दी विदाई

हैदरनगर (पलामू). भारतीय जीवन बीमा निगम जपला सेटेलाइट शाखा के प्रबंधक कैलाश प्रसाद के स्थानांतरण के बाद स्थानीय अभिकर्ताओं ने समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अभिकर्ता हीरा सिंह व संचालन अरुण चंद्रवंशी ने किया.मौके पर वक्ताओं ने कैलाश प्रसाद की कार्यशैली की सराहना की. कहा कि श्री प्रसाद ने जपला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 6:03 PM

हैदरनगर (पलामू). भारतीय जीवन बीमा निगम जपला सेटेलाइट शाखा के प्रबंधक कैलाश प्रसाद के स्थानांतरण के बाद स्थानीय अभिकर्ताओं ने समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अभिकर्ता हीरा सिंह व संचालन अरुण चंद्रवंशी ने किया.मौके पर वक्ताओं ने कैलाश प्रसाद की कार्यशैली की सराहना की. कहा कि श्री प्रसाद ने जपला को जिस मुकाम तक पहंुचाया है, वह सराहनीय है. इससे जपला शाखा का नाम जमशेदपुर प्रमंडल में ऊपर है.नये शाखा प्रबंधक संजीव बोराल ने कहा कि वह कैलाश प्रसाद की कमी का अभिकर्ताओं को कभी एहसास नहीं होने देंगे. निवर्तमान शाखा प्रबंधक कैलाश प्रसाद ने कहा कि अभिकर्ताओं से मिले प्यार को भुलाया नहीं जा सकता है. धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ अभिकर्ता अशोक कुमार दुबे ने किया. इस अवसर पर राजदेव मेहता,जयंत कुमार भगत, उमेश उरांव, इरफान अख्तर, प्रमोद विश्वकर्मा, आवेश अहमद, नीरज कुमार, सौरभ कुमार, अशोक तिवारी तथा मुकेश ने भी अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version