उषा उत्थुप ने मदर्स डे पर ‘तारे जमीं पर’ के ‘मां’ गाने को साझा किया
कोलकाता. अनोखे अंदाज में गानों को अपने सुर से सजाने वाली वरिष्ठ गायिका उषा उत्थुप ने आज अंतरराष्ट्रीय मातृत्व दिवस के अवसर पर अपनी मां और दुनिया भर की मांओ को ‘तारे जमीं पर’ फिल्म के ‘मां’ गाने को समर्पित किया.अपनी बेटी के साथ मौजूद उषा ने कहा, मैं ‘तारे जमीं पर’ के ‘मेरी मां’ […]
कोलकाता. अनोखे अंदाज में गानों को अपने सुर से सजाने वाली वरिष्ठ गायिका उषा उत्थुप ने आज अंतरराष्ट्रीय मातृत्व दिवस के अवसर पर अपनी मां और दुनिया भर की मांओ को ‘तारे जमीं पर’ फिल्म के ‘मां’ गाने को समर्पित किया.अपनी बेटी के साथ मौजूद उषा ने कहा, मैं ‘तारे जमीं पर’ के ‘मेरी मां’ गाने को विश्व की सभी मांओं को समर्पित करती हूं. मांओं के बिना हममें से कोई भी जीवन के प्रकाश को न देख पाता. जैज और हिंदी गानों में अपनी अलग अदा के गायन से नाम कमाने वाली उषा ने कहा कि शंकर महादेवन का यह गाना उनके हमेशा के पसंदीदा गानों में से एक है जो भारतीय भावनाओं को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि वह अपनी मां को भी यह गाना समर्पित करती हैं.