31 बच्चों को मिली हाफिजे कुरान की उपाधि…ओके
फोटो है चान्हो 2 जलसा का़चान्हो़ दारूल उलुम कासमिया मदरसा चौक बलसोकरा मंे शनिवार की रात जलसा-ए-दस्तारबंदी का आयोजन किया गया़ मौके पर मदरसे में अध्ययनरत 31 बच्चों को हाफिजे कुरान की उपाधि प्रदान की गयी़ जलसा में मौलाना ताहिर गयावी, दारूल उलुम देवबंद यूपी के मौलाना अब्दुल खालिक, इमारत शरिया पटना के मुफ्ती सनाउल […]
फोटो है चान्हो 2 जलसा का़चान्हो़ दारूल उलुम कासमिया मदरसा चौक बलसोकरा मंे शनिवार की रात जलसा-ए-दस्तारबंदी का आयोजन किया गया़ मौके पर मदरसे में अध्ययनरत 31 बच्चों को हाफिजे कुरान की उपाधि प्रदान की गयी़ जलसा में मौलाना ताहिर गयावी, दारूल उलुम देवबंद यूपी के मौलाना अब्दुल खालिक, इमारत शरिया पटना के मुफ्ती सनाउल होदा सहित कई उलेमाओं ने विचार रखे. सभी ने हर हाल में इल्म हासिल करने पर जोर दिया. इस दौरान मोजम्मिल हयात व जमशेद जौहर ने नात प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में मदरसा के नाजिम मौलाना अल्ताफ हुसैन, मौलाना अब्दुल क्यूम कासमी, मौलाना हसन मजाहिरी, मौलाना अब्दुल क्यूम, कारी अलीमुद्दीन, जिप सदस्य आदिल अजीम आदि मौजूद थे.