पत्नी को प्रताडि़त करने का मामला दर्ज…ओके
रातू. थाना क्षेत्र के उषामातु निवासी पंकज राय पर अपनी पत्नी को प्रताडि़त करने का आरोप लगा है. इस संबंध में झरिया धनबाद निवासी जयशंकर प्रसाद ने थाना में मामला दर्ज करायी है़ प्राथमिकी जयशंकर सिंह ने बताया है कि उसकी पुत्री की शादी वर्ष 2004 में पंकज राय से हुई थी. उस वक्त कर्ज […]
रातू. थाना क्षेत्र के उषामातु निवासी पंकज राय पर अपनी पत्नी को प्रताडि़त करने का आरोप लगा है. इस संबंध में झरिया धनबाद निवासी जयशंकर प्रसाद ने थाना में मामला दर्ज करायी है़ प्राथमिकी जयशंकर सिंह ने बताया है कि उसकी पुत्री की शादी वर्ष 2004 में पंकज राय से हुई थी. उस वक्त कर्ज लेकर हैसियत से अधिक दहेज दिया था. शादी के बाद बच्चा नहीं होने पर पंकज बांझ होने का ताना देकर पत्नी को प्रताडि़त करने लगा. आये दिन मारपीट करने लगा. इधर, रातू पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है.