राधाकृष्ण की रचनाएं प्रासंगिक बनी रहेगी
ब्रहर्षि समाज दर्शन के विशेष अंक का लोकार्पणतसवीर अमित दास देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीत्रैमासिक पत्रिका ब्रहर्षि समाज दर्शन के विशेष अंक का लोकार्पण रविवार को अपर बाजार स्थित कथाकार राधाकृष्ण के आवास पर हुआ. पत्रिका कथाकार राधाकृष्ण को समर्पित थी. मुख्य अतिथि साहित्यकार श्रवण कुमार गोस्वामी और विशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्यकार अशोक प्रियदर्शी […]
ब्रहर्षि समाज दर्शन के विशेष अंक का लोकार्पणतसवीर अमित दास देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीत्रैमासिक पत्रिका ब्रहर्षि समाज दर्शन के विशेष अंक का लोकार्पण रविवार को अपर बाजार स्थित कथाकार राधाकृष्ण के आवास पर हुआ. पत्रिका कथाकार राधाकृष्ण को समर्पित थी. मुख्य अतिथि साहित्यकार श्रवण कुमार गोस्वामी और विशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्यकार अशोक प्रियदर्शी उपस्थित थे. श्री गोस्वामी ने कहा कि राधाकृष्ण मंुशी प्रेमचंद की परंपरा के लेखक थे. राधाकृष्ण सिर्फ इस क्षेत्र के लिए नहीं बल्कि देश के लिए भी गौरव हैं. साहित्यकार अशोक प्रियदर्शी ने राधाकृष्ण के रचना संसार पर प्रकाश डाला. संत जेवियर्स कॉलेज के डॉ कमल बोस ने राधाकृष्ण के साहित्य जीवन की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राधाकृष्ण की रचनाएं वर्तमान और भविष्य की पीढि़यों के लिए प्रासंगिक बनी रहेगी. डॉ भुवनेश्वर अनुज ने राधाकृष्ण के साथ बिताये पलों को साझा किया. नाटककार अजय मलकानी ने कहा कि राधाकृष्ण की जीवनी पर आधारित नाटक की तैयारी की जा रही है. विनोद कुमार ने कहा कि राधाकृष्ण का मकान साहित्यिक धरोहर है. उन्होंने कहा कि उनके मकान की ओर आने वाली गली का नाम उनके नाम पर होना चाहिए. लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता हरेराम त्रिपाठी चेतन ने की. कार्यक्रम का संचालन धर्मराज राय ने किया.