ट्रेड फेयर में खरीदारी का आनंद
संडे के कारण काफी संख्या में पहुंचे लोग लाइफ रिपोर्टर @ रांची युवा प्रगति संगठन द्वारा मोरहाबादी मैदान में लगाये गये ट्रेड फेयर में लोगों ने रविवार की छुट्टी का जम कर लुत्फ उठाया. रविवार को छुट्टी होने के कारण हर स्टॉलों पर खरीदारों की भीड़ नजर आयी. मेला में आये लोगों ने किचेन से […]
संडे के कारण काफी संख्या में पहुंचे लोग लाइफ रिपोर्टर @ रांची युवा प्रगति संगठन द्वारा मोरहाबादी मैदान में लगाये गये ट्रेड फेयर में लोगों ने रविवार की छुट्टी का जम कर लुत्फ उठाया. रविवार को छुट्टी होने के कारण हर स्टॉलों पर खरीदारों की भीड़ नजर आयी. मेला में आये लोगों ने किचेन से लेकर घर सजाने के आइटम की खरीदारी की. शाम को डांस प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसमें बच्चों और बड़ों ने आधुनिक गीतों पर धमाकेदार नृत्य पेश किया. खूब तालियां बटोरी. नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. ……………..कैंप में स्वास्थ्य जांच मेला स्थल में मेडिका अस्पताल द्वारा नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया. इसमें डॉक्टरों ने मेला घूमने आने वाले 1200 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की. उन्हें निरोग रहने के टिप्स भी दिये. …………….खाने पीने के स्टॉल पर भीड़लोगों ने खरीदारी के साथ-साथ व्यंजनों का भी जम कर लुत्फ उठाया. चाट, पकौड़े और गोलगप्पे खाये. राजस्थानी जलेबी व राजस्थानी ढ़ोसा का भी लुत्फ उठाया. सबसे अधिक उत्साहित छोटे-छोटे बच्चे दिखे. बच्चों ने आइसक्र ीम का लुत्फ उठाया.