एक ही स्थान पर जमे पुलिसकर्मियों का होगा तबादला

लातेहार. एसपी अजय लिंडा ने जिले के विभिन्न थाना एवं अन्य स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों की सूची के अवलोकन के उपरांत वर्षों से एक ही स्थान पर जमे पुलिसकर्मियों का तबादला करने का निर्णय लिया है. पहले फेज में चार थाना प्रभारियों एवं तीन पुलिस निरीक्षकों का तबादला किया गया, जो अपने नव पदस्थापन पद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 7:03 PM

लातेहार. एसपी अजय लिंडा ने जिले के विभिन्न थाना एवं अन्य स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों की सूची के अवलोकन के उपरांत वर्षों से एक ही स्थान पर जमे पुलिसकर्मियों का तबादला करने का निर्णय लिया है. पहले फेज में चार थाना प्रभारियों एवं तीन पुलिस निरीक्षकों का तबादला किया गया, जो अपने नव पदस्थापन पद पर योगदान कर चुके हैं. एसपी ने वैसे पुलिस कर्मियों का पदस्थापन पहले करने का निर्णय लिया है, जो 10 वर्षों से एक ही जगह पर पदस्थापित हैं. दूसरे फेज में जिले के सभी थाना में पदस्थापित मुंशी तथा चालकों का तबादला किया जायेगा. श्री लिंडा ने कहा कि पुलिस को जनता फ्रेंडली बनाने में वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने पुलिस कर्मियों को जनता का विश्वास जीतने का निर्देश दिया है. नवनिर्मित पुलिस लाइन में जवान हो रहे हैं शिफ्टशहर के स्टेशन रोड में नवनिर्मित पुलिस लाइन भवन में जवान शिफ्ट कर रहे हैं. श्री लिंडा ने जिला में योगदान देते ही पुलिस लाइन भवन का निरीक्षण किया था और आरक्षियों को वहां शिफ्ट करने की हिदायत दी थी. धर्मपुर स्थित पुलिस लाइन से लगभग आधा जवान नये भवन में शिफ्ट हो चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version