मदर डे पर 76 युवकों ने किया रक्तदान
10हैज18 में- रक्तदान करते निरंजन कुमार व अन्य.हजारीबाग. मदर डे पर निरंजन कुमार एंड ग्रुप की ओर से रक्तदान किया गया. रविवार को रेडक्रॉस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में लगभग 76 युवाओं ने रक्तदान किया. नीरज कुमार सर्वप्रथम रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया. मदर डे पर माताओं को सम्मान देने के लिए युवाओं ने […]
10हैज18 में- रक्तदान करते निरंजन कुमार व अन्य.हजारीबाग. मदर डे पर निरंजन कुमार एंड ग्रुप की ओर से रक्तदान किया गया. रविवार को रेडक्रॉस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में लगभग 76 युवाओं ने रक्तदान किया. नीरज कुमार सर्वप्रथम रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया. मदर डे पर माताओं को सम्मान देने के लिए युवाओं ने रक्तदान में बढ़-चढ़ कर भाग लिया. रक्तदान करने वालों में राजन स्वर्णकार, विकास स्वर्णकार, राजकुमार सोनी, प्रति कुमार, विपिन कुमार, शक्ति सिंह, प्रवीण कुमार, आलोक करन, मो एजाज आलम समेत कई युवक शामिल हुए. रक्तदान शिविर डॉ सीपी चौधरी, मो मोकीम अख्तर, मुरकी प्रजापति, निर्मल जैन, सनत कुमार सिन्हा की देखरेख में संपन्न हुआ.