नये पुलिस इंस्पेक्टर ने योगदान दिया
बालूमाथ. बालूमाथ थाना में नये पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में बीपी महतो ने रविवार को योगदान दिया. वे इससे पूर्व बारेसाढ़ थाना के थाना प्रभारी पद पर थे. पत्रकार वार्ता में श्री महतो ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना मुख्य उद्देश्य है. ग्रामीण निर्भीक होकर सूचनाएं दें, पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी. ज्ञात […]
बालूमाथ. बालूमाथ थाना में नये पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में बीपी महतो ने रविवार को योगदान दिया. वे इससे पूर्व बारेसाढ़ थाना के थाना प्रभारी पद पर थे. पत्रकार वार्ता में श्री महतो ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना मुख्य उद्देश्य है. ग्रामीण निर्भीक होकर सूचनाएं दें, पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी. ज्ञात हो कि बालूमाथ के तत्कालीन पुलिस इंस्पेक्टर रामजी महतो का स्थानांतरण महुआडांड़ हो गया है.