मंदिर से चोरी हुआ सामान मिला…ओके
फोटो 1 – वापस लिया गया सामान डकरा. डकरा देवी मंदिर से छह मई को चोरी हुआ सामान मंदिर के पास चुनरी में बांध कर रखा मिला. रविवार की सुबह में जब पुजारी शोभनाथ गंझू मंदिर की साफ -सफाई करने पहुंचे, तब उनकी नजर एक चुनरी पर पड़ी, जिसमें कुछ बंधा था. खोल कर देखा, […]
फोटो 1 – वापस लिया गया सामान डकरा. डकरा देवी मंदिर से छह मई को चोरी हुआ सामान मंदिर के पास चुनरी में बांध कर रखा मिला. रविवार की सुबह में जब पुजारी शोभनाथ गंझू मंदिर की साफ -सफाई करने पहुंचे, तब उनकी नजर एक चुनरी पर पड़ी, जिसमें कुछ बंधा था. खोल कर देखा, तो उसमें वहीं सामान था, जो मंदिर से चोरी हो गया था. पुजारी के पहले एक महिला मंदिर में पूजा करने आयी थी. उसे एक मंदिर में एक कागज पड़ा मिला, जिसमें लिखा था कि हम लोगों से गलती हुई है. इसका एहसास देवी मां ने सपने मंे करा दिया, इसलिए सामान मंदिर को वापस कर देवी मां से क्षमा मंाग लिया हूं .