हुटाप में मंडा पूजा 12 से, कमेटी गठित…ओके

फोटो :-खलारी. हुटाप शिवमंदिर में होनेवाले मंडा पूजा को लेकर ग्रामीणों की बैठक मनोज सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर 12 मई से मंदिर परिसर में पूजा प्रारंभ करने, दो जून को फूलखुंदी तथा तीन जून को झूलन अनुष्ठान आयोजित करने का निर्णय लिया गया. अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए संचालन समिति का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 8:03 PM

फोटो :-खलारी. हुटाप शिवमंदिर में होनेवाले मंडा पूजा को लेकर ग्रामीणों की बैठक मनोज सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर 12 मई से मंदिर परिसर में पूजा प्रारंभ करने, दो जून को फूलखुंदी तथा तीन जून को झूलन अनुष्ठान आयोजित करने का निर्णय लिया गया. अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए संचालन समिति का भी गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष मनोज सिंह, उपाध्यक्ष रवि तुरी, सचिव चंद्रदेव तुरी, उपसचिव जगेश्वर महतो तथा कोषाध्यक्ष संतोष तुरी व बजरेग मुंडा को मनोनीत किया गया. वहीं कार्यकारिणी में सुखदेव तुरी, हजरत अंसारी, सूरज सिंह, चतुरगुण भुइयां, रूपलाल यादव, बंटी गुप्ता, नीरज उरांव, अशोक राम, राजेंद्र गंझू, लल्लू लोहार, रमेश तूरी, उमेश यादव, सूरज उरांव, कैलाश तुरी, राजू मुंडा, अशोक मुंडा, मंटू लोहार, गोविंद तुरी, रूपलाल यादव, गंगा पाहन, सुनील तुरी, विनोद तुरी, बाबू उरांव, अर्जुन गंझू, सुखदेव तुरी आदि को शामिलकिया गया है.

Next Article

Exit mobile version