हजारीबाग में बनेगी हिंदी फिल्म हिटलर

10हैज23 में- निर्माता निर्देशक ज्ञानदीप व इशा आलिया.हजारीबाग. आरके सांवत फिल्म इंटरनेशनल एवं डीजे पासवान प्रोडक्शन के बैनर तले पूरे झारखंड व बिहार की पहली हिंदी फिल्म हिटलर हजारीबाग में बनेगी. होटल कैनरी इन में प्रेस वार्ता में यह जानकारी निर्माता-निदेशक ज्ञानदीप ने दी. फिल्म के मुख्य कलाकार में ज्ञानदीप, इशा आलिया, शोभा सिंह, दिव्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 8:03 PM

10हैज23 में- निर्माता निर्देशक ज्ञानदीप व इशा आलिया.हजारीबाग. आरके सांवत फिल्म इंटरनेशनल एवं डीजे पासवान प्रोडक्शन के बैनर तले पूरे झारखंड व बिहार की पहली हिंदी फिल्म हिटलर हजारीबाग में बनेगी. होटल कैनरी इन में प्रेस वार्ता में यह जानकारी निर्माता-निदेशक ज्ञानदीप ने दी. फिल्म के मुख्य कलाकार में ज्ञानदीप, इशा आलिया, शोभा सिंह, दिव्या सोनी, अनवर फिदवी, नवल किशोर, अनुराग मिश्रा, वैभव सिंह, मनीष कुमार, राजकुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार, सतीश गुप्ता मुख्य भूमिका में रहेंगे. फिल्म के निर्देशक रंजीत कुशवाहा, संगीत दिवाकर मिश्रा, नृत्य निदेशक ज्योति आर्या हैं. कैमरामैन राजीव रंजन एवं एक्शन आरके गुप्ता के होंगे. शूटिंग हजारीबाग और विशाखापतनम में होगी. प्रमोशन मुंबई में होगा. जिसमें हॉलीवुड की कई हस्तियां मौजूद रहेंगे. फिल्म अप्रैल 2016 में रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version