एसएसएसी की एलडीसी परीक्षाफोटो…सुनील देंगे……स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा रविवार को लोअर डिविजन क्लर्क की मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा में पहली बार डिस्क्रिप्टिव पैटर्न में सवाल पूछे गये. परीक्षा दो घंटे की थी. परीक्षार्थियों ने बताया कि सामान्य ज्ञान के पत्र थोड़े कठिन थे. डिस्क्रिप्टिव सवाल होने की वजह से काफी समय लगा. डीएवी नंदराज स्थित परीक्षा केंद्र से निकल रहे छात्र रंजन ने बताया कि सवाल वर्णनात्मक थे. इस कारण अधिक समय लगा. गणित, रिजनिंग, अंगरेजी व जीएस मिला कर दो सौ अंक के सवाल पूछे गये. मैथ में पांच सवाल पूछे गये. रिजनिंग से सर्वाधिक 20 सवाल पूछे गये. अंगरेजी में तीन सेक्शन से सवाल थे. इस परीक्षा के लिए सितंबर-अक्तूबर 2014 में आवेदन आमंत्रित किये गये थे. ……………………..क्लैट : गणित और लॉजिकल रिजनिंग के प्रश्न थे कठिन स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की एडीसी परीक्षा के अतिरिक्त शहर में देश की 16 लॉ यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए क्लैट हुआ. इसके लिए रांची में तीन और जमशेदपुर में एक केंद्र बनाये गये थे. एक्सपर्ट आशा धवन ने बताया कि अंगरेजी के सवाल थोड़े औसत दर्जे के थे. सामान्य ज्ञान के सवाल अन्य सेक्शन के मुकाबले कठिन थे. पिछले वर्ष की तुलना में लीगल रिजनिंग से सवाल कम थे. इस साल लीगल नॉलेज पोर्सन से ज्यादा सवाल पूछे गये. गणित और लॉजिकल रिजनिंग के सवाल भी कठिन थे.
सामान्य ज्ञान के पेपर ने किया परेशान
एसएसएसी की एलडीसी परीक्षाफोटो…सुनील देंगे……स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा रविवार को लोअर डिविजन क्लर्क की मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा में पहली बार डिस्क्रिप्टिव पैटर्न में सवाल पूछे गये. परीक्षा दो घंटे की थी. परीक्षार्थियों ने बताया कि सामान्य ज्ञान के पत्र थोड़े कठिन थे. डिस्क्रिप्टिव सवाल होने की वजह से काफी समय लगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement