दफादार-चौकीदारों का धरना 15 को…ओके

सिल्ली. झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत शाखा सिल्ली अंचल कमेटी की बैठक रविवार को सिल्ली थाना परिसर में विश्वनाथ सिंह करमाली की अध्यक्षता में हुई. मौके पर राज्य संयोजक कृष्ण दयाल सिंह ने कहा कि झारखंड चौकीदार संवर्ग नियमावली 2015 की अधिसूचना के मुताबिक चौकीदारी व्यवस्था का मूल उद्देश्य ही समाप्त हो जायेगा. एक जनवरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 9:03 PM

सिल्ली. झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत शाखा सिल्ली अंचल कमेटी की बैठक रविवार को सिल्ली थाना परिसर में विश्वनाथ सिंह करमाली की अध्यक्षता में हुई. मौके पर राज्य संयोजक कृष्ण दयाल सिंह ने कहा कि झारखंड चौकीदार संवर्ग नियमावली 2015 की अधिसूचना के मुताबिक चौकीदारी व्यवस्था का मूल उद्देश्य ही समाप्त हो जायेगा. एक जनवरी 1990 के बाद सेवानिवृत्त हुए चौकीदारों दफादारांे के नामित आश्रितांे को नियुक्ति पर रोक लगा दी गयी है़ आधा से ज्यादा नामित आश्रितों की नियुक्ति हो चुकी है. बचे हुए आश्रितों की नियुक्ति नहीं होना अन्याय है. नियामवली 2015 में संशोधन की मांग को लेकर 15 मई को बिरसा चौक रांची में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में महेश्वर मुखियार, विभूति कामार, बासुदेव महतो, परमेश्वर महली, गंभीर कुमार, रवींद्र बड़ाइक, पातर मुंडा, प्रमीला कुमारी, बुधनी देवी, फुलो देवी, शंभु सिंह घाटवार, रामवृक्ष महली आदि मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version