मजार पर चादरपोशी की …ओके
तोरपा. तोरपा के पूर्व एसडीपीओ अनुदीप सिंह व उनकी पत्नी भावना सिंह ने शनिवार को थाना परिसर स्थित हजरत सैयद सज्जाद हुसैन व हजरत अब्दुलर्रमान हक की मजार शरीफ पर चादरपोशी कर क्षेत्र में अमन व शांति के लिए दुआ मांगी़ मौके पर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद, इमाम कारी मुस्ताक लतीफी, मरकज रजा मुस्तफा, मो,सज्जाद […]
तोरपा. तोरपा के पूर्व एसडीपीओ अनुदीप सिंह व उनकी पत्नी भावना सिंह ने शनिवार को थाना परिसर स्थित हजरत सैयद सज्जाद हुसैन व हजरत अब्दुलर्रमान हक की मजार शरीफ पर चादरपोशी कर क्षेत्र में अमन व शांति के लिए दुआ मांगी़ मौके पर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद, इमाम कारी मुस्ताक लतीफी, मरकज रजा मुस्तफा, मो,सज्जाद खान, पंकज कुमार, जुबेर खान, फारूख हाषमी, मुदीन अंसारी, आदि उपस्थित थे़