अंधेरे से डरता हूं मैं मां…

एक्वा वर्ल्ड में मदर्स डे का आयोजनतसवीर राज कौशिक की उषा किंगर बनीं बेस्ट मदररांची. एक्वा वर्ल्ड और दीपांजलि ग्रुप द्वारा आयोजित समर होली डे डांस श्रृंखला की शुरुआत रविवार को मदर्स डे पर आधारित कार्यक्रम के साथ हुई. मां के प्यार व मां के जीवन पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. बच्चों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 9:03 PM

एक्वा वर्ल्ड में मदर्स डे का आयोजनतसवीर राज कौशिक की उषा किंगर बनीं बेस्ट मदररांची. एक्वा वर्ल्ड और दीपांजलि ग्रुप द्वारा आयोजित समर होली डे डांस श्रृंखला की शुरुआत रविवार को मदर्स डे पर आधारित कार्यक्रम के साथ हुई. मां के प्यार व मां के जीवन पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. बच्चों ने तू कितनी अच्छी है.., मां मुझे अपनी आंचल में छिपा ले.., मां ओ मेरी मां.., अंधेरे से डरता हूं मैं मां.., आदि गीतों पर शानदार नृत्य पेश कर खूब तालियां बटोरी. बेस्ट मदर का चुनाव सर्वश्रेष्ठ कैटवॉक और प्रश्न-उत्तर के साथ हुआ. इसमें मम्मियों ने बच्चों का हाथ पकड़ कर कैटवॉक किया. बेस्ट मदर का खिताब उषा किंगर को मिला. दूसरा शीना मेहरोत्रा और तीसरा स्थान किरण शर्मा को मिला. बेस्ट ड्रेस्ड मदर का खिताब मेघा व जान्हवी मदनानी को दिया गया. प्रबंध निदेशक प्रतुल शाहदेव ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम का संचालन अंकुर ने किया. मौके पर श्याम, अहसन, सत्यप्रकाश, राजीव, सत्यवान, धीरज, सुमित, संतोष, अरुण राजेश आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version