स्टेम सेल से होता है कारगर इलाज

फोटो–सिटी में मदर्स डे नाम से मदर्स डे पर जागरूकता कार्यक्रम रांची. बरियातू रोड स्थित हिल व्यू नर्सिंग में रविवार को मदर्स डे पर लाइफ सेल और स्टेम सेल बैंक के बारे में महिलाओं को जागरूक किया गया. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा चक्रवर्ती और डॉ सुषमा प्रिया ने बताया कि स्टेम सेल से सही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 9:03 PM

फोटो–सिटी में मदर्स डे नाम से मदर्स डे पर जागरूकता कार्यक्रम रांची. बरियातू रोड स्थित हिल व्यू नर्सिंग में रविवार को मदर्स डे पर लाइफ सेल और स्टेम सेल बैंक के बारे में महिलाओं को जागरूक किया गया. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा चक्रवर्ती और डॉ सुषमा प्रिया ने बताया कि स्टेम सेल से सही जांच और सटीक इलाज होता है. मां के बिना किसी का भी जीवन अधूरा होता है. यदि किसी जीवन में मां नहीं है, तो उसके जीवन में खाली होता है. मां बच्चे की भावना को चुप रह कर भी आसानी से समझ सकती है. बच्चों के लिए मदर्स डे तो रोज होता है, लेकिन मां के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण होता है. कार्यक्रम में हिल व्यू के कर्मचारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version