बालाजी हार्डकोक फैक्टरी संचालक पर मुकदमा दर्ज
घाटोटांड़. लइया कोठियाटांड़ स्थित बालाजी हार्डकोक फैक्टरी के संचालक मनोज अग्रवाल पर वेस्ट बोकारो पुलिस ने कोयला चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के निर्देशानुसार बंद पड़ी फैक्टरी में जमा कोयले की मापी करायी गयी. जिसमें 1200 टन कोयला ज्यादा पाया गया. पुलिस के मुताबिक उक्त फैक्टरी में 2010 में […]
घाटोटांड़. लइया कोठियाटांड़ स्थित बालाजी हार्डकोक फैक्टरी के संचालक मनोज अग्रवाल पर वेस्ट बोकारो पुलिस ने कोयला चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के निर्देशानुसार बंद पड़ी फैक्टरी में जमा कोयले की मापी करायी गयी. जिसमें 1200 टन कोयला ज्यादा पाया गया. पुलिस के मुताबिक उक्त फैक्टरी में 2010 में छापामारी कर पांच हजार टन कोयला जब्त किया गया था. जब्त कोयले में से फैक्टरी प्रबंधन ने पिछले वर्ष दो हजार और इस वर्ष 1500 टन मुक्त कराया था. न्यायालय के आदेशानुसार पुराने जब्त कोयले का फैक्टरी प्रबंधन द्वारा उठाव किया जा रहा है. शिकायत है कि पुराना कोयला उठाने के स्थान पर नया कोयला फैक्टरी में जमा किया जा रहा है. शिकायत के आधार पर ही पुलिस ने स्टॉक की मापी करायी. मापी में 1200 टन कोयला ज्यादा पाये जाने पर फैक्टरी संचालक मनोज अग्रवाल के विरुद्ध भादवि की धारा 379/411 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.