गरीबों के बीच विधायक व माइल यूथ क्लब ने किया वस्त्र वितरण
फोटो सुनील गुप्ता कीसंवाददाता,रांची खादगढ़ा के समीप स्थित टमटम टोली में गरीबों के बीच माइल यूथ क्लब की ओर से कपड़ा का वितरण किया. दो हजार से ज्यादा गरीबों की बीच कपड़ा का वितरण किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ जीतू चरण राम थे. क्लब के सीइओ सद्दरूजमां ने नेपाल के भूकंप पीडि़त […]
फोटो सुनील गुप्ता कीसंवाददाता,रांची खादगढ़ा के समीप स्थित टमटम टोली में गरीबों के बीच माइल यूथ क्लब की ओर से कपड़ा का वितरण किया. दो हजार से ज्यादा गरीबों की बीच कपड़ा का वितरण किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ जीतू चरण राम थे. क्लब के सीइओ सद्दरूजमां ने नेपाल के भूकंप पीडि़त के लिए सहायता राशि एकत्रित कर मदद करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर विजय शर्मा ने किया. कार्यक्रम में दुर्गा कुमारी, राम शंकर, अंकित चौधरी, आदित्य ,प्रभात , शाहनबाज, ऋचा, मंजीत, दीपक, शैलेंद्र, राजेश, दिनेश, दीनानाथ, अभिषेक, आकाश, रिजवान, जेपी ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी.