महिलाओं ने सीखी संस्कृति से जुड़ी बातें

फोटो सुनीलआदिवासी वीमेंस नेटवर्क का चार दिवसीय कार्यशाला, समापन आजसंवाददाता, रांचीआदिवासी वीमेंस नेटवर्क द्वारा एटीसी बगाइचा, नामकुम में आदिवासियों के दीर्घकालिक और स्व-निर्णीत विकास पर चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इसमें वक्ता एलिना होरो व फादर स्टेन स्वामी ने आदिवासियों का प्रकृति से संबंध के इतिहास व चुनौतियों, मानव अधिकार, संस्कृति, संसाधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 9:03 PM

फोटो सुनीलआदिवासी वीमेंस नेटवर्क का चार दिवसीय कार्यशाला, समापन आजसंवाददाता, रांचीआदिवासी वीमेंस नेटवर्क द्वारा एटीसी बगाइचा, नामकुम में आदिवासियों के दीर्घकालिक और स्व-निर्णीत विकास पर चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इसमें वक्ता एलिना होरो व फादर स्टेन स्वामी ने आदिवासियों का प्रकृति से संबंध के इतिहास व चुनौतियों, मानव अधिकार, संस्कृति, संसाधन व उनके प्रबंधन, जैव विविधता को संरक्षित करते हुए उनके दीर्घकालिक प्रयोग और उनके समान व निष्पक्ष बंटवारे से जुड़ी जानकारियां दीं. आयोजन महिला सामुदायिक अगुवों और नव गठित जिला स्तरीय कार्यकारिणी दल के सदस्यों के लिए किया गया है, जिसमें सिमडेगा, खूंटी, चतरा व लातेहार की 45 आदिवासी महिलाएं शामिल हैं. समापन सोमवार 11 मई को होगा.

Next Article

Exit mobile version