अभिभावक मोरचा सड़क पर विरोध करेगा
रांची. अभिभावक मोरचा संत फ्रांसिस स्कूल, सामलौंग की बैठक में निजी स्कूलों द्वारा एनुअल फीस और डेवलपमेंट फीस लिये जाने का विरोध किया गया. साथ ही निर्णय लिया गया कि अगर सरकार अपने इस आदेश को वापस नहीं लेती है तो मोरचा सड़क पर उतर कर विरोध करेगा. बैठक रविवार को बजरंग प्रसाद की अध्यक्षता […]
रांची. अभिभावक मोरचा संत फ्रांसिस स्कूल, सामलौंग की बैठक में निजी स्कूलों द्वारा एनुअल फीस और डेवलपमेंट फीस लिये जाने का विरोध किया गया. साथ ही निर्णय लिया गया कि अगर सरकार अपने इस आदेश को वापस नहीं लेती है तो मोरचा सड़क पर उतर कर विरोध करेगा. बैठक रविवार को बजरंग प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. इसमें बजरंग प्रसाद, रवि, आशिष डे, संजय शर्मा, मणिभूषण त्रिपाठी, गुचर तिर्की, कमलेश पाठक, लक्ष्मण, रंजीत कुमार, विमल, भोला राम, संजय कुमार, विश्वनाथ सिंह उपस्थित थे.