डूबने की आशंका, पुलिस ले रही है गोताखोरों की मददचुटिया का रहने वाला छात्र रोहित रांची: चुटिया निवासी स्नातक के छात्र राहुल कुमार के धुर्वा डैम में डूब जाने की आशंका जतायी गयी है. रविवार को डैम के किनारे धुर्वा पुलिस को राहुल कुमार का पहचान पत्र, चप्पल और मोबाइल मिला. उसके डैम में डूब जाने का संदेह होने पर पुलिस गोताखोरों को भी लगाया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने राहुल के मोबाइल के जरिये उसके परिजनों से संपर्क किया. अंधेरा होने के कारण गोताखोरों को कोई सफलता नहीं मिल पायी थी. इधर, राहुल के नहीं मिलने पर उसके घर में कोहराम मच लया है. परिजनों की चिंता बढ़ गयी है. पुलिस के अनुसार सोमवार को भी राहुल की तलाश के लिए गोतोखोरों की मदद ली जायेगी. पुलिस उसके दोस्तों से यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि कहीं राहुल डैम के किनारे कपड़े और मोबाइल छोड़ कर कहीं चला तो नहीं गया है, लेकिन पुलिस को ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली. धुर्वा इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र सिंह के अनुसार उसे सोमवार को पार्ट थर्ड की परीक्षा में भी शामिल होना था. राहुल धुर्वा डैम तक कैसे पहुंचा, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
धुर्वा डैम के किनारे मिले छात्र का चप्पल व मोबाइल
डूबने की आशंका, पुलिस ले रही है गोताखोरों की मददचुटिया का रहने वाला छात्र रोहित रांची: चुटिया निवासी स्नातक के छात्र राहुल कुमार के धुर्वा डैम में डूब जाने की आशंका जतायी गयी है. रविवार को डैम के किनारे धुर्वा पुलिस को राहुल कुमार का पहचान पत्र, चप्पल और मोबाइल मिला. उसके डैम में डूब […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है