20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यास बोर्ड की नामांकन प्रक्रिया समाप्त

नामांकन पत्रों की जांच 15 मई को रांची. झारखंड राज्य दिगंबर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड रांची के नौ सदस्यों के चुनाव के लिए हो रहे नामांकन कार्य का रविवार को समापन हो गया. नामांकन का यह कार्यक्रम आठ मई से चल रहा था. वर्तमान में दिगंबर जैन न्यास निर्वाचन क्षेत्र से बोर्ड के चार सदस्यों […]

नामांकन पत्रों की जांच 15 मई को रांची. झारखंड राज्य दिगंबर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड रांची के नौ सदस्यों के चुनाव के लिए हो रहे नामांकन कार्य का रविवार को समापन हो गया. नामांकन का यह कार्यक्रम आठ मई से चल रहा था. वर्तमान में दिगंबर जैन न्यास निर्वाचन क्षेत्र से बोर्ड के चार सदस्यों का चुने जाने का प्रावधान है. जिसके लिए सुरेश झांझरी कोडरमा, महावीर सोगानी रांची, छितरमल पाटनी मधुवन, श्यामसुंद जैन बोकारो एवं राजकुमार जैन हजारीबाग ने परचा भरा है. वहीं, दिगंबर जैन निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक बोर्ड के लिए पांच सदस्यों के लिए नौ उम्मीदवारों ने परचा भरा है. जिसमें स्वरूपचंद जैन डालटनगंज, मनीष जैन रांची, प्रदीप जैन, संजय कुमार जैन, विमल कुमार छाबड़ा, प्रमोद कुमार जैन, प्रदीप छाबड़ा, अजय कुमार जैन, नरेंद्र कुमार जैन शामिल हैं. बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन ने बताया कि नामांकन हेतु प्राप्त ऐसे सभी आवेदनों की समीक्षा 15 मई को दिन के 10 बजे बोर्ड मुख्यालय में की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें