मंदिर संचालन समिति का गठन, नंददेव अध्यक्ष बने…ओके
तस्वीर 02 मंदिर समिति की बैठक में शामिल पिपरवार. बचरा चार नंबर स्थित बाबा सिद्घेश्वरनाथ महादेव मंदिर की नयी कमेटी गठित करने को लेकर रविवार को बैठक हुई. मौके पर मंदिर संचालन के लिए सभी सदस्यों ने प्रतिमाह सौ रुपये सहयोग राशि देने का निर्णय लिया. बैठक में मंदिर संचालन समिति का पुनर्गठन किया गया, […]
तस्वीर 02 मंदिर समिति की बैठक में शामिल पिपरवार. बचरा चार नंबर स्थित बाबा सिद्घेश्वरनाथ महादेव मंदिर की नयी कमेटी गठित करने को लेकर रविवार को बैठक हुई. मौके पर मंदिर संचालन के लिए सभी सदस्यों ने प्रतिमाह सौ रुपये सहयोग राशि देने का निर्णय लिया. बैठक में मंदिर संचालन समिति का पुनर्गठन किया गया, जिसमें संरक्षक रवींद्र नाथ सिंंह, सह संरक्षक धर्मेंद्र रावत, अध्यक्ष नंददेव राम, सचिव संजय कुमार सिंह व कोषाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष शिवमंगल गिरि, उपाध्यक्ष सुनील कुमार व इंद्रजीत चौधरी, सह सचिव हरेंद्र प्रसाद व प्रवीण कुमार दाराद, संगठन सचिव बीएन सिंह व संतोश कुमार गिरि तथा उप कोषाध्यक्ष राकेश सिंह व जय जगन्नाथ सिंह को मनोनीत किया गया. वहीं कार्यकारिणी में 40 लोगों को शामिल किया गया है. बैठक में रवींद्र नाथ सिंह, अजय कुमार सिंह, अरुण सिंंह, नंद देव राम, अवध कृष्ण दुबे, योगेंद्र पांडेय, संतोष गिरि, महेंद्र राम, चंदेश्वर नोनियां, बालेश्वर सिंंह, दुबेश्वर सिंह, संतोष कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.