केंद्रीय मंत्री की शवयात्रा निकाली
फोटो हैनामकुम. आदिवासी संगठनों ने रविवार को केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव की शवयात्रा निकाली. वो केंद्रीय मंत्री द्वारा आदिवासियों को हिंदू बताये जाने व सरना कोड की जरूरत को नकारने का विरोध कर रहे थे. आदिवासी संगठनों ने नामकुम बाजार से प्रखंड कार्यालय तक शवयात्रा निकाली. इसके बाद सदाबहार चौक पर केंद्रीय मंत्री का पुतला […]
फोटो हैनामकुम. आदिवासी संगठनों ने रविवार को केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव की शवयात्रा निकाली. वो केंद्रीय मंत्री द्वारा आदिवासियों को हिंदू बताये जाने व सरना कोड की जरूरत को नकारने का विरोध कर रहे थे. आदिवासी संगठनों ने नामकुम बाजार से प्रखंड कार्यालय तक शवयात्रा निकाली. इसके बाद सदाबहार चौक पर केंद्रीय मंत्री का पुतला दहन किया. मौके पर बिलसिंग लकड़ा, चुमना पाहन, शानिचखा लकड़ा, बंधन उरांव, कमल तिर्की बिगल टोप्पो आदि उपस्थित थे़