संपर्क क्रांति एक्सप्रेस चार घंटे बीस मिनट विलंब से आयी
रांची : नयी-दिल्ली रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रविवार को चार घंटे बीस मिनट विलंब से सवा नौ बजे रांची पहुंची. वहीं जम्मूतवी एक्सप्रेस पांच घंटे 50 मिनट,आनंद विहार-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे विलंब से चल रही थी. उक्त ट्रेन देर रात तक रांची आयेगी. वहीं रांची से खुलने वाली अधिकतर ट्रेनें समय […]
रांची : नयी-दिल्ली रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रविवार को चार घंटे बीस मिनट विलंब से सवा नौ बजे रांची पहुंची. वहीं जम्मूतवी एक्सप्रेस पांच घंटे 50 मिनट,आनंद विहार-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे विलंब से चल रही थी. उक्त ट्रेन देर रात तक रांची आयेगी. वहीं रांची से खुलने वाली अधिकतर ट्रेनें समय से खुली. पुरी से हटिया आनेवाली तपस्विनी एक्सप्रेस 45 मिनट विलंब से आयी. वहीं हटिया से खुलनेवाली झारसुगुड़ा पैसेंजर 45 मिनट विलंब से खुली. हटिया-खड़गपुर पैसेंजर 12 को पुरुलिया तक ही जायेगी रांची : 58026 हटिया-खड़गपुर पैसेंजर 12 मई को पुरुलिया तक ही जायेगी और वहीं से 58025 वापस हटिया लौट आयेगी. खड़गपुर लाइन में मरम्मत कार्य के कारण इस ट्रेन को वहां तक के लिए रद्द कर दिया गया है.