आजसू का महाधिवेशन अक्तूबर में

रांची: आजसू पार्टी का केंद्रीय महाधिवेशन अक्तूबर महीने में होगा. महाधिवेशन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. सांगठनिक गतिविधियों को तेज करने का निर्णय लिया गया है. जून महीने तक सभी जिलों में प्रखंड, पंचायत और ग्राम स्तर तक संगठन को दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया है. प्रत्येक स्तर पर महाधिवेशन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 6:25 AM
रांची: आजसू पार्टी का केंद्रीय महाधिवेशन अक्तूबर महीने में होगा. महाधिवेशन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. सांगठनिक गतिविधियों को तेज करने का निर्णय लिया गया है. जून महीने तक सभी जिलों में प्रखंड, पंचायत और ग्राम स्तर तक संगठन को दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया है. प्रत्येक स्तर पर महाधिवेशन के लिए पदाधिकारियों का चयन किया जायेगा. जिला से लेकर गांव तक कुल एक लाख सक्रिय पदाधिकारी बनाने का लक्ष्य रखा गया है. रविवार को पार्टी कार्यसमिति की बैठक सुदेश कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई.
पार्टी अध्यक्ष श्री महतो ने पार्टी नेताओं को महाधिवेशन की तैयारी करने को कहा है. महाधिवेशन से पूर्व पार्टी की सभी सहायक संगठन जेएसएस, महिला मोरचा, अधिवक्ता, छात्र, श्रमिक, किसान संघ को राज्य स्तरीय अधिवेशन कर पदाधिकारियों का चयन करने को कहा गया है. बैठक में मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक रामचंद्र सइस, विकास कुमार मुंडा, पार्टी महासचिव उमाकांत रजक, बीके चांद, उपाध्यक्ष हसन अंसारी, प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत और प्रभाकर तिर्की शामिल हुए.
पार्टी नेता-विधायकों को प्रमंडल की जिम्मेवारी
महाधिवेशन की तैयारी और सांगठनिक कार्यो के लिए पार्टी नेताओं और विधायकों को अलग-अलग प्रमंडल की जिम्मेवारी दी गयी है. विधायक रामचंद्र सइस को कोल्हान, विकास मुंडा को दक्षिणी छोटानागपुर, कमल किशोर भगत को पलामू प्रमंडल और राजकिशोर भगत को कोयलांचल की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. पार्टी महासचिव उमाकांत रजक दुमका प्रमंडल में काम देखेंगे. मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी को सभी विधायकों और प्रमंडल प्रभारियों के साथ को-ऑर्डिनेशन बनाने की जिम्मेवारी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version