गरीबों से पैसे लेकर अमीरों का कल्याण करेगी सरकार: हेमंत सोरेन

दुमका: पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी बीमा व पेंशन योजनाओं पर अंगुली उठायी है. कहा है कि केंद्र सरकार ने जिस तरीके का फैसला लिया है, वह जनता द्वारा चुनी गयी सरकार की तरह नहीं, बल्कि व्यापारियों द्वारा चुनी गयी सरकार की तरह है. यह सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 6:29 AM
दुमका: पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी बीमा व पेंशन योजनाओं पर अंगुली उठायी है. कहा है कि केंद्र सरकार ने जिस तरीके का फैसला लिया है, वह जनता द्वारा चुनी गयी सरकार की तरह नहीं, बल्कि व्यापारियों द्वारा चुनी गयी सरकार की तरह है.

यह सरकार वैसी ही योजनाओं को एक के बाद एक लांच करती जा रही है, जिसके जरिये गरीबों से पैसा वसूला जा सके. श्री सोरेन खिजुरिया स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गरीब की लाठी से गरीबों की ही पिटाई करना चाह रही है. जनधन योजना से केंद्र सरकार द्वारा 14 हजार करोड़ रुपये एकत्रित किये गये. खाता खुलवाने के बाद पैसा देना तो दूर पैसा लेकर ठगा गया. ऐसे में अब इन तीनों योजनाओं से कितना लाभ गरीबों को मिलेगा, यह आसानी से समझा जा सकता है.

गरीबों से वसूले गये पैसे से व्यवसायियों का कल्याण होगा. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती तो 600 करोड़ रुपये खर्च कर अपने स्तर से ही सबका बीमा करा सकती थी, जैसी सुविधा अमेरिका जैसे देशों में है. उन्होंने कहा कि यह सरकार ऐसी है, जो गरीबों से फटे कपड़े भी नोचकर अमीरों के हवाले कर दे. श्री सोरेन ने कहा कि व्यापारी इस देश में कब्जा करना चाहते हैं, क्योंकि इनका मुखिया देश की गद्दी पर बैठा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version