तीन आरोपी गिरफ्ताररनिया. गोइलकेरा निवासी अखबार हॉकर विष्णु सिंह भुईयां के हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें अनिल कंडुलना, बिरसा कंडुलना व मुकुल कंडुलना शामिल हैं. तीनों बलंकेल के रहनेवाले है. तीनों ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात बंलकेल में शादी समारोह मेंं जाने के क्रम में विष्णु ने उन्हें (तीनों को) को गोली मारने की धमकी दी थी. इसी बात से नाराज विष्णु सिंह को सबक सीखाने का निर्णय लिया. शादी समारोह के बाद विष्णु सिंह एक युवक के साथ घर लौट रहा था, तभी घात लगाये तीनों ने विष्णु पर हमला बोल दिया. अचानक हुए हमले से विष्णु के साथ आ रहा युवक भाग गया, फिर बीयर के बोतल व पत्थर से कूच कर विष्णु की हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को गोइलकेरा बगीचा के समीप फंेक दिया था. रनिया पुलिस ने तीनों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. तीनों आरोपी युवक 20-22 वर्ष के हैं, जो स्कूली छात्र. बताये जाते हैं.
विष्णु सिंह हत्या मामले का खुलासा
तीन आरोपी गिरफ्ताररनिया. गोइलकेरा निवासी अखबार हॉकर विष्णु सिंह भुईयां के हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें अनिल कंडुलना, बिरसा कंडुलना व मुकुल कंडुलना शामिल हैं. तीनों बलंकेल के रहनेवाले है. तीनों ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात बंलकेल में शादी समारोह मेंं जाने के क्रम में […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है