तोरपा : पीएलएफआइ का बंद असरदार
तोरपा. पीएलएफआइ द्वारा सोमवार को आहूत झारखंड बंद का तोरपा व आसपास के क्षेत्रों में व्यापक असर पड़ा़ इस दौरान दुकानें व व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे़ यात्री व व्यावसायिक वाहनों का परिचालन ठप रहा़ सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा़ पुलिस दिन भर गश्त लगाती रही. समाचार लिखे जाने तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की […]
तोरपा. पीएलएफआइ द्वारा सोमवार को आहूत झारखंड बंद का तोरपा व आसपास के क्षेत्रों में व्यापक असर पड़ा़ इस दौरान दुकानें व व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे़ यात्री व व्यावसायिक वाहनों का परिचालन ठप रहा़ सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा़ पुलिस दिन भर गश्त लगाती रही. समाचार लिखे जाने तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.