एजेंसियां, पणजीपूर्व आइपीएस अधिकारी किरण बेदी ने कहा है कि यदि पीठ और बार एक साथ आयें, तो वे ठीक उसी तरह जनता को त्वरित न्याय दे सकते हैं, जैसे कि हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के मामले का निबटान किया गया. यहां जारी वीमेन इकॉनोमिक फोरम से इतर बेदी ने कहा, ‘यह वही न्यायपालिका और वकील हैं, जिन्होंने इस केस को 13 साल तक लटकाये रखा. फिर तीन दिन के भीतर निबटा दिया. वह (सलमान) गति और कानूनी अनुभव की कीमत अदा कर सके. आम आदमी इसके लिए भुगतान नहीं कर सकता और वह पीछे छूट जाता है. सवाल यह है कि यह सभी के लिए एक समान क्यों नहीं होना चाहिए?’उन्होंने कहा, ‘यदि इस (सलमान मामले) मामले की त्वरित सुनवाई की जा सकती है, तो हमारे पास फास्ट ट्रैक हाइकोर्ट क्यों नहीं हो सकते? इसके लिए न्यायिक या कानूनी व्यवस्था में सुधार की जरूरत है.’ बेदी ने कहा, ‘आप भारतीय न्याय प्रणाली को तब तक नहीं बदल सकते, जब तक पीठ और बार ऐसा नहीं चाहते. यदि वे ऐसा चाहते हैं, तो वे जानते हैं कि किन गांठों को खोला जाना है. सवाल यह नहीं है कि यह सही है या गलत. सवाल वास्तविकता का है. पीठ और बार को मिशनवाली स्थिति अपनानी चाहिए. वकील और जज जानते हैं कि देरी है क्या? पिछले 13 साल से पीठ और बार जानते थे कि चल क्या रहा है?’
पीठ और बार हों एकजुट तो जल्द न्याय मिलेगा : बेदी
एजेंसियां, पणजीपूर्व आइपीएस अधिकारी किरण बेदी ने कहा है कि यदि पीठ और बार एक साथ आयें, तो वे ठीक उसी तरह जनता को त्वरित न्याय दे सकते हैं, जैसे कि हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के मामले का निबटान किया गया. यहां जारी वीमेन इकॉनोमिक फोरम से इतर बेदी ने कहा, ‘यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement